रक्षा मंत्री राजनाथ 19 जनवरी को जोशीमठ ढाक में कई परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
Jan 18, 2024, 16:33 IST
जोशीमठ,18 जनवरी (हि.स.)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार 19 जनवरी को सीमान्त क्षेत्र जोशीमठ के ढाक पहुंचकर बीआरओ के निर्मित ढाक-मलारी पुल के साथ ही अन्य कई परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
रक्षा मंत्री करीब बारह बजे सेना हेलीपैड जोशीमठ पहुंचेंगे, जहां से वे सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल ढाक पहुंचकर नव निर्मित ढाक-मलारी पुल सहित बुनियादी सुविधाओं से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों की 35 अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान एक सभा को भी संबोधित करेंगे।
करीब एक घण्टे के कार्यक्रम के उपरांत रक्षा मंत्री गंतव्य को प्रस्थान करेंगें। रक्षा मंत्री के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर सेना, बीआरओ व प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश कपरूवाण /रामानुज