24 जनवरी को लक्सर में रोजगार मेला
हरिद्वार, 20 जनवरी (हि.स.)। लक्सर क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिए स्वराज फाउंडेशन की ओर से 24 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला के.वी. इंटर कॉलेज, लक्सर में नगर पालिका अध्यक्ष संजीव चौधरी उर्फ नीटू के नेतृत्व में आयोजित होगा।
रोजगार मेले में लक्सर और खानपुर क्षेत्र के युवाओं को विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में 1200 से अधिक पदों पर चयन का अवसर मिलेगा। इसमें 10वीं, 12वीं, स्नातक, डिप्लोमा और बीटेक उत्तीर्ण युवाओं के लिए कई प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी। निःशुल्क पंजीकरण की सुविधा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
नगर पालिका अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि यह रोजगार मेला लक्सर क्षेत्र के युवाओं के लिए महत्वपूर्ण अवसर साबित होगा और नगर पालिका परिषद ऐसे सभी प्रयासों का समर्थन करती है जो युवाओं को रोजगार से जोड़ते हैं।
स्वराज फाउंडेशन के कार्यक्रम संयोजक अनिल पाराशर ने बताया कि मेले में देश की कई नामी औद्योगिक कंपनियां भाग लेंगी, जहां युवाओं को एक ही स्थान पर साक्षात्कार और चयन का अवसर मिलेगा। आयोजकों के अनुसार, इच्छुक औद्योगिक संस्थान भी इस रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला