हरिद्वार में शीत लहर के चलते स्कूलों में 30 दिसंबर को अवकाश
Dec 29, 2025, 19:51 IST
हरिद्वार, 29 दिसंबर (हि.स.)। चल रही शीत लहर और मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद हरिद्वार के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में 30 दिसंबर को एक दिन का अवकाश घोषित किया है।
मौसम विभाग ने शीतलहर और घना कोहरा होने की चेतावनी दी है। इसी को देखते हुए जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में यह अवकाश घोषित किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला