हरिद्वार: हिल बाईपास मार्ग पर कार्य गुणवत्ता पर सोशल मीडिया विवाद, शासन ने किया खंडन
हरिद्वार, 13 जनवरी (हि. स.)। हरिद्वार में मनसादेवी हिल बाईपास मोटर मार्ग पर चल रहे गतिमान अनुरक्षण कार्य को कथित तौर पर घटिया बताने वाले सोशल मीडिया टिप्पणियों को शासन ने भ्रामक और निराधार बताया है।
लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक वर्मा ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर मार्ग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि स्लिप सफाई का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और दीवारों, पुलियों व स्कपर का निर्माण कार्य गुणवत्ता मानकों के अनुरूप प्रगति पर है। ठेकेदार को विशेष निर्देश दिए गए कि पत्थर और मलवा केवल निर्धारित स्थानों पर उपयोग किया जाए।
अधिकारियों ने जोर देकर कहा कि सोशल मीडिया पर कार्य की गुणवत्ता के खिलाफ की गई टिप्पणियां सत्य के विपरीत और भ्रामक हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला