सरकार जनता के द्वार: की जन समस्याओं का मौके पर किया समाधान
उत्तरकाशी, 09 जनवरी (हि.स.)। जन जन की सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत न्याय पंचायत गेवला के ब्रह्मखाल में जन समस्याओं को मौके पर निस्तारण किया गया है।
शुक्रवार को न्याय पंचायत गेवला ब्रह्मखाल में आयोजित शिविर में दर्जाधारी राज्यमंत्री गीता राम गौड़, प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान और उपजिलाधिकारी डुंडा देवेन्द्र शर्मा ने जनता की समस्यायें सुनी है। शिविर मे विभिन्न विभागों ने स्टाल भी लगायें गये ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में जनपद में “जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत आज न्याय पंचायत गेंवला में जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया। न्याय पंचायत गेंवला के इंटर कॉलेज गेंवला में उपजिलाधिकारी देवेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में जनसमस्याओं की सुनवाई की गई। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा सहभागिता करते हुए आम–जनमानस की समस्याओं को सुना गया तथा उनका मौके पर निस्तारण किया गया।
ब्रह्मखाल मे आयोजित शिविर में कुल 40 लिखित शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से सभी का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष कूछ जटिल समस्याओं के लिए संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गये। शिविर मे भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने जन समस्याओं का संज्ञान लेते हुये प्रशासन से ब्रह्मखाल मे स्ट्रीट लाइट चालू करवाने, महाविद्यालय मे विज्ञान वर्ग की कक्षाये शुरु करवाने, ब्रह्मखाल मे आधार केन्द्र संचालित करवाने, सफाई कर्मियो को बारह महीनो की जिला पंचायत से बेतन दिलवाने आदि का प्रस्ताव बनाकर सीघ्र शासन को भिजवाने का अनुरोध किया। उन्होने कहा कि जो प्रस्ताव शासन के सम्मुख आयेगे उनको प्रमुखता से स्वीकृत करवाने के प्रयास किये जायेगे। इसके अलावा पनोथ मे जल जीवन मिशन के ब्यापक भ्रष्टाचार का मामला भी प्रधान कृपाल सिंह के द्वारा उठाया गया जिसमे एसडीएम ने आश्वस्त किया कि इस मामले की द्विक्षीय जांच की जायेगी और यदि दोष साबित होता है तो दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही भी की जायेगी। ब्रह्मखाल मे बन रहे पैट्रोल पंम्प की सिकखयतो को खारिज कर पंप को सीघ्र चालू करने का आश्वासन भी पैट्रोल पम्म मालिक को दिया गया । जिनेथ क्षेत्र पंचायत की सिकायत का संज्ञान भी शिविर मे लिया गया और कल्याणी से ओल्या तक के सडक मार्ग को सीघ्र दुरस्त करवाने और पेंटिंग करने के निर्देश पीएमजीएसवाई को दिये गये।
इसके अलावा ओल्या से बल्ला तक मोटर मार्ग की स्वीकृति का सुझाव भी दिया गया जिस पर विभाग ने मोटर मार्ग स्वीकृति की बात कही। शिविर मे जल संस्थान. जल निगम, राजस्व, पंचायती राज, समाज कल्याण, वन विभाग, बाल विकास, विधुत विभाग, कृषी, उद्यान, और स्वास्थ्य आदि विभागों से जुडी दर्जनो समस्याओ का निस्तारण मौके पर ही किया गया।
ब्रह्मखाल में आयोजित शिविर मे राज्य दर्जाधारी मंत्री गीताराम गौढ ने कहा कि जन–जन की सरकार,जन–जन के द्वार अभियान से सरकार का उद्देश्य है कि लोगों को इन शिविरों के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं से मौके पर लाभान्वित किया जाय और अधिकारी समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण भी मौके पर कर सकें । शिविरों मे जरुरतमंदो को सभी जरूरी आवश्यक प्रमाण पत्र बना कर दिये जा रहे है ताकि उन्हे अनावश्यक ना भटकना पडे । यमुनोत्री के पूर्व विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार विकास के हर आयामों को छूते हुये राज्य का विकास कर रही है और जरूरतमंदो की हर समस्याओं का समाधान इन शिविरों के माध्यम से हो रहा है। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख राजदीप परमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष आलेन्द्र भंडारी, प्रधान संघ अध्यक्ष कृपाल सिंह, जिला पंचायत सदस्य बुद्धी सिंह राणा, मदन बिजल्वाण, पूर्व प्रमुख शैलेन्द्र कोहली व खंड बिकास अधिकारी सहित सभी प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल