युवाओं के सामर्थ्य से भारत बनेगा विकसित राष्ट्र और विश्वगुरु: राज्यपाल
देहरादून, 13 जनवरी (हि.स.)। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने मंगलवार को लोक भवन में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम ‘विकसित भारत 2047’ में विद्यार्थियों से संवाद कर उनके विचारों और संकल्पों की सराहना की। इसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने विकसित भारत 2047 के निर्माण में युवाओं की भूमिका पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
राज्यपाल ने कहा कि जिस परिपक्वता और स्पष्टता के साथ विद्यार्थियों ने अपने विचार रखे हैं, उससे यह स्पष्ट है कि युवाओं के सामर्थ्य के बल पर भारत को विकसित राष्ट्र और विश्वगुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रस्तुत सशक्त विजन और स्पष्ट रोडमैप को अत्यंत प्रशंसनीय बताया। राज्यपाल ने कहा कि युवा नए भारत की आशा हैं और आने वाले समय के नेतृत्वकर्ता भी। उन्होंने कहा कि बड़े लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए अतिरिक्त परिश्रम, निरंतर प्रयास और दृढ़ संकल्प आवश्यक है। जब अन्य लोग थक जाएँ, तब भी लक्ष्य की ओर निरंतर आगे बढ़ते रहना ही सफलता की कुंजी है।
राज्यपाल ने युवाओं से असीमित सपने देखने और उन्हें साकार करने के लिए पूरी निष्ठा और मेहनत से प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने दृढ़ इच्छाशक्ति, आत्म-अनुशासन और आत्मसंयम को जीवन में अपनाने पर जोर देते हुए युवाओं को साहसी, निडर, चरित्रवान और समाज के प्रति संवेदनशील बनने की प्रेरणा दी। अंत में उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
कार्यक्रम में वेलहम गर्ल्स स्कूल, देहरादून; शिक्षांकुर द ग्लोबल स्कूल; टोन्स ब्रिज स्कूल; सेंट जोसेफ अकादमी, देहरादून; तथा सेंट जॉर्ज कॉलेज, मसूरी के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षणगण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार