गंगोत्री हाईवे पर पहाड़ी दरकने से यातायात बाधित,हल्की वाहनों के लिए खुला

 


उत्तरकाशी, 27 दिसंबर (हि.स.)। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग खटू खाल के पास शनिवार को अचानक पहाड़ी दरकने से बंद हो गया,जिससे जिला मुख्यालय आने-जाने वाले यात्रियों को घंटों तक फंसा रहना पड़ा।

शनिवार दोपहर देवीधार से आगे खटू खाल के पास यह लैंडस्लाइड बिना बारिश के हुआ। गनीमत रही कि इस समय हाईवे पर कोई वाहन नहीं था। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण मार्ग के दोनों ओर लंबी वाहनों की कतारें लग गईं।

बीआरओ की मशीनों ने मार्ग खोलने का काम शुरू किया और देर शाम तक हल्की वाहनों की आवाजाही के लिए हाईवे सुचारू कर दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल