यतीश्वरानंद ने  किया लोकमाता अहिल्याबाई गंगा स्नान घाट का उद्घाटन

 

हरिद्वार, 28 दिसंबर (हि.स.)।

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने रविवार को ग्राम पंचायत बिशनपुर में लोकमाता अहिल्याबाई गंगा स्नान घाट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि घाट निर्माण से क्षेत्रवासियों, खासकर माताओं और बहनों के लिए स्नान की सुविधा बढ़ेगी और सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सन्नी कुमार, जिला पंचायत सदस्य सोहनवीर पाल, चेयरमैन कुंवरपाल, मुकुल कुमार सहित अन्य गणमान्य नागरिक और ग्रामीण मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला