खाद्य सुरक्षा उल्लंघनों पर 11 व्यक्तियों पर 7.90 लाख का जुर्माना
Jan 2, 2026, 20:32 IST
नैनीताल, 02 जनवरी (हि.स.)।
खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के अंतर्गत की गई कार्रवाई में अपर जिलाधिकारी प्रशासन विवेक राय ने विभिन्न प्रकरणों के निस्तारण के बाद 11 व्यक्तियों पर कुल 7.90 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।
कार्रवाई उन मामलों में की गई जहां बिना लाइसेंस खाद्य कारोबार किया गया, खुले में मांस, दूध और पनीर बेचे गए, जिंदा मुर्गा रखकर काटा गया, धूल-मिट्टी व मक्खियों की रोकथाम की व्यवस्था नहीं थी, बिना अनुज्ञापन पकाया भोजन बेचा गया और एक्सपायर यानी कालातीत खाद्य सामग्री का उपयोग किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी