सड़क किनारे छलका रहे थे जाम,पुलिस ने 19 को लिया हिरासत में
Dec 17, 2025, 19:35 IST
हरिद्वार, 17 दिसंबर (हि.स.)। जनपद हरिद्वार के थाना भगवानपुर पुलिस ने सड़क किनारे ढाबे पर खुलेआम बैठकर जाम छलका रहे 19 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर चालान किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चले चेकिंग अभियान के दौरान सड़क किनारे व ढाबों की चैकिंग की गई। जिसमें ढाबों में बैठकर नियमों का उल्लघंन कर लोग जाम छलकाते पाए गए। ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ धारा 81 पुलिस अधिनियम में कार्यवाही कर 19 व्यक्तियों का चालान किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला