पिथौरागढ़ जिला महिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन शुरु
देहरादून, 19 जनवरी (हि.स.)। पिथौरागढ़ के जिला महिला अस्पताल में आज से सीटी स्कैन मशीन की शुरुआत हो गई है। जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने रिबन काटकर मशीन का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने बताया कि महिला अस्पताल में सीटी मशीन स्थापित होने से यहां आने वाले मरीजों का काफी फायदा मिलेगा। वही अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक भागीरथी गर्ब्याल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा महिला अस्पताल में स्थापित की गई मशीन अत्याधुनिक तकनीक की है, जिससे मरीजों को जिले में ही अनेक प्रकार के सिटी स्कैन की सुविधा मिल सकेगी।
स्थानीय लोगों ने कहा कि जिला महिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन स्थापित होने से जनता को काफी फायदा होगा , हालांकि बेस अस्पताल में पहले से सीटी स्कैन मशीन है लेकिन अब शहर के भीतर लोगों को यह सुविधा मिल सकेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ विनोद पोखरियाल