क्रॉस कंट्री में खुशी, दिगंबर ने मारी बाजी

 


पौड़ी गढ़वाल, 20 जनवरी (हि.स.)।

हेमतवी नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के डा. बीजीआर परिसर, पौड़ी में मंगलवार को क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ में बिड़ला परिसर श्रीनगर, डीएवी कॉलेज देहरादून, राठ महाविद्यालय पैठाणी और बीजीआर परिसर पौड़ी की टीमों ने हिस्सा लिया।

महिला वर्ग में बिड़ला परिसर की खुशी प्रथम, विनीता द्वितीय और ममता तृतीय स्थान पर रही। पुरुष वर्ग में बीजीआर परिसर के दिगंबर सिंह ने पहला, डीएवी कॉलेज देहरादून के नितिन ने दूसरा और बिड़ला परिसर के कुलदीप सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ परिसर निदेशक प्रो. उमेश चंद्र गैरोला ने हरी झंडी दिखाकर किया। विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह