अपहरणकर्ता गिरफ्तार, किशोरी मेरठ से सकुशल बरामद
हरिद्वार, 16 जनवरी (हि.स.)। कोतवाली गंगनहर पुलिस ने किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर किशोरी को मेरठ से सकुशल बरामद कर लिया है। तीन दिन पूर्व कोतवाली गंगनहर क्षेत्र निवासी द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि उसकी नाबालिग पुत्री (उम्र 17 वर्ष) घर से बिना बताए कहीं चली गई है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना गंगनहर में मुकदमा पंजीकृत होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
टीम के मुखिया उप निरीक्षक मुनव्वर हुसैन ने बताया कि लगातार प्रयासों के बाद पुलिस टीम ने किशोरी को मेरठ से सकुशल बरामद किया तथा अपहरण कर्ता शाहज़ेब पुत्र महमूद, निवासी कब्रिस्तान वाली गली, रसीद नगर, थाना ब्रह्मपुरी, जिला मेरठ (उप्र) को हिरासत में लिया गया।आरोपित के विरुध्द नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला