गोकशी करते हुए एक गिरफ्तार, अन्य फरार
हरिद्वार, 16 जनवरी (हि.स.)। गोवंश संरक्षण स्क्वाड व रुड़की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में टीम ने गोकशी करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपित फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने मौके से गौ मांस व गौकशी के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है।
जानकारी के मुताबिक गोवंश संरक्षण स्क्वाड एवं कोतवाली रुड़की पुलिस को मुखबिर द्वारा क्षेत्र के ग्राम जोरासी स्थित नदीम के घर पर गोकशी किए जाने की सूचना मिली। सूचना पर गोवंश संरक्षण स्क्वाड एवं रुड़की पुलिस की संयुक्त टीम का गठन कर सर्च अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान मौके से आरोपित नदीम पुत्र नसीम, निवासी ग्राम जोरासी, थाना कोतवाली रुड़की, जनपद हरिद्वार को 13.71 किलोग्राम गौमांस एवं गौकशी में प्रयुक्त उपकरणों के साथ गिरफ्तार कर लिया। घटना स्थल से अन्य आरोपित फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला