गोकशी मामले में फरार चल रहे चार आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़े, भेजा जेल

 


हरिद्वार, 12 जनवरी (हि.स.)। गोकशी के एक सनसनीखेज मामले में फरार चल रहे चार आरोपितों को लक्सर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार 6 जनवरी को सुल्तानपुर क्षेत्र में गोकशी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पुलिस को देख आरोपित फरार हो गए थे, जबकि मौके से संदिग्ध मांस और गोकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने विशेष टीम गठित की थी। लगातार 6 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद रविवार को पुलिस ने चारों फरार आरोपितों को सुल्तानपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाली प्रभारी राजीव रोथान ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में नईम कुरैशी, फईम कुरैशी निवासी अकबराबाद, बिजनौर, सलीम कुरैशी उर्फ रैना और शमशेर अली निवासी सुल्तानपुर,हरिद्वार शामिल हैं। सभी को आज न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला