देहरादून में नगर निगम ने 24 पथ विक्रेताओं को वैडिंग काउंटर वितरित किए

 


देहरादून, 1 जनवरी (हि.स.)।

सड़क के किनारे दुकान लगाने वालाें काे नगर निगम की ओर से गुरुवार को दून विहार, जाखन में स्थित वैडिंग जोन में काउंटर वितरित किए गए।

इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में महापौर सौरभ थपलियाल और नगर आयुक्त नमामि बंसल ने 24 पथ विक्रेताओं को वैडिंग काे काउंटर

वितरित किए। इनमें अनारक्षित 23 काउंटरों में से 20 फेरी पथ विक्रेताओं को और विकलांग कोटे के अंतर्गत आरक्षित 10 काउंटरों में से 4 विकलांग पथ विक्रेताओं को काउंटर आवंटित किए गए। इससे इन छाेटे दुकानदाराें को वैडिंग जोन में अपने व्यापार के लिए स्थायी स्थान मिला है। इस अवसर पर पार्षदगण और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार