मुख्यमंत्री ने सपरिवार ट्यूलिप के बल्ब रोपे, व्यावसायिक उत्पादन की कार्ययोजना बनाने के दिए निर्देश

 


देहरादून, 02 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को अपने परिजनाें के साथ मुख्यमंत्री आवास परिसर के उद्यान में 17 प्रजातियों के ट्यूलिप उगाने की मुहिम का शुभारंभ किया।

इस वर्ष मुख्यमंत्री आवास परिसर के उद्यान में चार हजार ट्यूलिप बल्ब रोपे जा रहे हैं। इनमें लेक पर्पल और बाईकलर जैसी विशेष रंगत वाली प्रजातियां भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने उद्यान विभाग को ट्यूलिप के व्यवसायिक उत्पादन की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुष्प उत्पादन एवं बागवानी के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि इससे स्वरोजगार और आयवर्धन के नए अवसर सृजित किए जा सकते हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उद्यान प्रभारी दीपक पुरोहित से ट्यूलिप उत्पादन की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने परिसर में संचालित मशरूम उत्पादन, मौनपालन सहित बागवानी से जुड़े विभिन्न कार्यों की भी जानकारी ली।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार