मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ के चटकेश्वर और सैनी गांव के देवल मंदिर में की पूजा अर्चना

 










पिथौरागढ़, 16 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को पिथौरागढ़ स्थित चटकेश्वर मंदिर व सैनी गांव के देवल समेत मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख शांति व समृद्धि की कामना की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में स्वयं झाड़ू लगाकर धार्मिक स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाए जाने का संदेश भी दिया। उन्होंने सैनी गांव लोगों से मुलाकात कर जन समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु निर्देशित किया।

हिंदुस्थान समाचार/संतोष दरियाल/रामानुज