अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की संस्तुति पर विधायकाें ने मुख्यमंत्री काे दिया धन्यवाद
देहरादून, 11 जनवरी (हि.स.)। राज्य के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की संस्तुति करने पर कई विधायकाें नेमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है।
रविवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, विधायक खजान दास, किशोर उपाध्याय, सहदेव पुंडीर, आशा नौटियाल, रेनू बिष्ट, बृजभूषण गैरोला और शक्तिलाल शाह ने मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात की। इस दौरान विधायकाें ने राज्य के अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की संस्तुति करने पर मुख्यमंत्री काे धन्यवाद दिया और उनका आभार व्यक्त किया। विधायकों ने कहा कि सरकार का यह कदम मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार