बच्चों के लिए बाल फिल्म महोत्सव का हुआ आयोजन
पौड़ी गढ़वाल, 31 दिसंबर (हि.स.)।विकास खंड कल्जीखाल मुख्यालय में बच्चों की ओर से बच्चों के लिए दगड्या बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को पहाड़ से हो रहे पलायन, पुरिया नैथानी की जीवनगाथा, जीत बगडवाल की अमर गाथा पर आधारित फिल्मे प्रदर्शित की गई। महोत्सव में मौजूद बच्चों ने फिल्म के कलाकारों व जानकारों से खुलकर सवाल-जवाब किए।
महोत्सव में जीआइसी मुंडनेश्वर, पुरिया डांग, कल्जीखाल, राप्रावि किमोली, गिदरासू, कल्जीखाल, राउप्रावि किमोली, नंदाखाल के बच्चों व शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
कल्जीखाल के ब्लाक संसाधन केंद्र में दगड्या ग्रुप की ओर से आयोजित दगड्या फिल्म महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रसिद्ध लोक गायक अनिल बिष्ट व ब्लाक प्रमुख कल्जीखाल गीता देवी ने किया।
इस मौके पर लोक गायक बिष्ट ने कहा कि दगड्या ग्रुप ने ग्रामीण अंचल में नौनिहालों को लोक संस्कृति व लोक जीवन से जोड़ने के लिए अच्छी पहल की है। जिसका सकारात्मक परिणाम आने वाले समय पर सामने होंगे। इस प्रयास को उन्होंने पहाड़, गांव, संस्कृति और शिक्षा के लिए जरूरी बताया। कहा छोटी-छोटी फिल्मों के प्रसारण से नौनिहालों को अपनी मातृभूमि से लगाव को प्रोत्साहित किया जाना वर्तमान दौर की बड़ी आवश्यकता है। ब्लाक प्रमुख गीता देवी ने आयोजन की सराहना की।
कार्यक्रम संरक्षक खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने बच्चों को अपने सपनों का पीछा करने को प्रेरित किया। कार्यक्रम की शुरुवात दृष्टि पटवाल की स्वागत संबोधन से हुई। दगड्या पौड़ी द्वारा जीतू बगडवाल अमर गाथा पर आधारित नृत्य प्रस्तुति पर दर्शकों की वाहवाही बटोरी। महोत्सव में दिव्यांग बच्चें के जीवन संघर्ष की कहानी द वाल, एक बेटी का पिता के प्रति प्रेम को दर्शाती टोकरी फिल्म प्रदर्शित की गई। बच्चों को वीर पुरिया नैथानी जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री, पहाड़ से हो रहे पलायन पर पहाड़ों की गूंज, सपनो की असफलता पर ग्रीन स्क्रीन और गरीब व अमीर बच्चें के जीवन को दर्शाती द एप्पल फिल्म को दिखाई गई।
महोत्सव में मौजूद बच्चों ने शिक्षक सुभाष चंद्र व मनोज गौनियाल, विकास कुमार, रविन्द्र सिंह रावत से फिल्म से जुड़े तथ्यों पर सवाल-जवाब किए। साथ ही पहाड़ों की गूंज फिल्म की बाल कलाकार गुनगुन ने फिल्म शूटिंग से अनुभव सांझा किए। साथ ही पेटिंग, कविता पोस्टर, संविधान पर आधारित पोस्टरों प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम का संचालन आशीष नेगी ने किया। इस अवसर पर ज्येष्ठ प्रमुख संजय पटवाल, क्षेपं सदस्य संजय डबराल, पूर्व कनिष्क प्रमुख अर्जुन पटवाल, अक्षत, अमन, रूपा, अखिल, आयुषी, अनिरुद्ध, पायल, आशीष, समीर, महेशानंद, सुमन, राहुल, सिमरन, दीपक, रश्मि, ज्योति, करीना, रोहित, अतुल, प्रवीण आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह