भेल उपनगरी के सुपरवाइजर हॉस्टल में तेंदुए ने बच्चों सहित डाला डेरा
हरिद्वार,18 नवंबर (हि.स.)। राजाजी राष्ट्रीय पार्क से सटी भेल उपनगरी के सुपरवाइजर हॉस्टल में पिछले दो दिनों से तेंदुए ने बच्चों सहित डेरा जमाया हुआ है।
बीते दिन रात्रि 9 बजे मस्जिद के पास हिरण का शिकार तेंदुए ने किया, जिसे लोगों ने देखा। उसके पश्चात आज पुनः शाम 5:00 बजे सुपरवाइजर हॉस्टल की दीवार पर तेंदुए और उसके बच्चों को देखा गया। सुपरवाइजर हॉस्टल पिछले काफी अरसे से खाली चल रहा है।
इसकी सूचना भेल के संपदा विभाग को दी गई तो नगर प्रशासक वीएस चौहान ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए सामने की सड़क पर 15 हैलोजन लाइट लगाकर सड़क पर रोशनी कर दी है, ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो वहीं वन विभाग के कर्मचारी भी तैनात दिखाई दिए परंतु भेल कर्मचारियों की आवाजाही उस सड़क पर अत्यधिक है।
मौके पर उपस्थित वन कर्मचारियों ने बताया कि देहरादून से पिंजरा मंगाया गया है। तेंदुए को रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ा जाएगा। इससे पूर्व भी सेक्टर 1 के राजकीय प्राइमरी पाठशाला की दीवार पर तेंदुए को देखा गया था। पिछले काफी अरसे से तेंदुए ने सेक्टर 1 में चहलकदमी बना रखी है।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत
/रामानुज