अग्नि शमन विभाग ने अग्नि के बचाव को लेकर किया जागरूक किया।

 


हल्द्वानी, 19 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में हल्द्वानी के अग्नि शमन विभाग द्वारा अग्नि के बचाव के प्रति जागरूक किया। अग्निशमन विभाग के लीडिंग फायरमैन अनुज शर्मा ने विश्वविद्यालय के सदस्यों को आग के रोकथाम हेतु जानकारी दी।

इनके साथ अग्निशमन वाहन के चालक जय प्रकाश, फायर मैन जगमोहन से, फायर मैन प्रेम प्रकाश मौजूद रहे। श्री अनुज शर्मा ने विश्वविद्यालय के सदस्यों को अवगत कराया कि आग हमारे लिए वरदान और अभिशाप दोनों है। मनुष्य का सबसे क्रांतिकारी खोज आग है। आग अनियंत्रित होते ही भयावह हो जाता है। आग ईंधन, ऑक्सीजन और ताप से संभव होता है।

इनमें से किसी एक हो भी हटा दें तो आग बुझाया जा सकता है। आग के पांच प्रकार हैं, ठोस जैसे कोयला इत्यादि, तरल यानी पेट्रोल इत्यादि, वायवीय यानी LPG, मेटल का आग बड़े कारखानों में लगते हैं और पांचवां विद्युत है। इस आयोजन में फायरमैन श्री अनुज शर्मा द्वारा फायर इंगयूस्टर का उपयोग करना सिखाया गया। उन्होंने बताया कि आग को नियंत्रित करने के लिए ठंडेपन, ईंधन को हटा कर और ऑक्सीजन की आपूर्ति को बंद कर किया जा सकता है।

मिट्टी, रेत और बेकिंग सोडा से इलेक्ट्रिक आग को नियंत्रित किया जा सकता है। फायर फाइटर के लिए एक सौ बारह पर कॉल कर के बुलाया जा सकता है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कार्यकारी कुलपति प्रो गिरिजा प्रसाद पांडे समेत विश्वविद्यालय के शिक्षक और कार्मिक मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता