जानलेवा बन रहा कोहरा, ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर घायल

 

हरिद्वार, 13 जनवरी (हि.स.)। लक्सर क्षेत्र में लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। मंगलवार सुबह कोहरे के कारण एक और सड़क दुर्घटना सामने आई, जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, कुआंखेड़ा निवासी विकास कुमार, मंगलवार तड़के मोटरसाइकिल से रुड़की की ओर जा रहा था। तभी सामने से आ रहे एक ट्रक ने कोहरे के चलते उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि विकास सड़क पर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके हाथ पैर व सिर में गंभीर चोट आई।

हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण व परिजन भी मौके पर पहुंचे और घायल युवक को तत्काल लक्सर के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार युवक को सिर और शरीर में गंभीर चोटें आई हैं, और उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

उधर, घटना की जानकारी मिलते ही लक्सर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल युवक के परिजनों ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है, साथ ही ट्रक चालक की तलाश भी की जा रही है। लगातार बढ़ते कोहरे और ठंड के कारण सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है।

प्रशासन और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर ही घर से निकलें, वाहन चलाते समय धीमी गति रखें और फॉग लाइट व हेलमेट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला