अभाविप के 26 वें प्रांत अधिवेशन को लेकर हुआ पोस्टर विमोचन

 


हरिद्वार, 27 दिसंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के 26 वें प्रांत अधिवेशन को लेकर हरिद्वार इकाई की ओर से आज गुरुकुल कांगड़ी में पोस्टर विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह अधिवेशन देहरादून स्थित दून विश्वविद्यालय में 3 और 4 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।

पोस्टर विमोचन कार्यक्रम गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय एवं उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के अभाविप कार्यकर्ताओं की ओर से संयुक्त रूप से संपन्न किया गया। कार्यक्रम में विभाग संगठन मंत्री मनीष राय ने कहा कि दून विश्वविद्यालय में 3-4 जनवरी को आयोजित होने वाला 26 वां प्रांत अधिवेशन छात्र-शक्ति को दिशा देने वाला, संगठनात्मक रूप से सशक्त एवं प्रेरणादायी सिद्ध होगा।

नगर मंत्री सूर्यांश आत्रे ने कहा कि यह प्रांत अधिवेशन प्रदेशभर के विद्यार्थियों को एक मंच पर लाकर शिक्षा, राष्ट्र निर्माण, सामाजिक दायित्व एवं समकालीन शैक्षणिक विषयों पर गंभीर विमर्श का अवसर प्रदान करेगा।

पोस्टर विमोचन के माध्यम से अधिक से अधिक विद्यार्थियों को अधिवेशन से जोड़ने, उनकी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने तथा संगठन के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया।

इस अवसर पर गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय एवं उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के अनेक अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में तुषार पाल, प्रज्वल, मोहित सिंह, देव छात्र संघ अध्यक्ष सौरभ शर्मा, शुभम मिश्रा, आदित्य, वैशाली, पीयूष मलिक, गौरव, हर्ष, संचित भारद्वाज, सुमित ढौंढियाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला