यूजीसी की नैक पीयर टीम ने कुमाऊं विवि के भीमताल परिसर का किया निरीक्षण
नैनीताल, 03 मई (हि.स.)। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की नैक यानी राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद की पीयर टीम ने शुक्रवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल स्थित सर जेसी बोस परिसर के मैनेजमेंट, बायोटेक्नोलॉजी एवं फार्मेसी विभाग में बुनियादी सुविधाओं, छात्रावास, सर्वोत्तम और अभिनव प्रथाओं, शैक्षणिक गुणवत्ता एवं शोध कार्य आदि अकादमिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों का निरीक्षण किया।
इस दौरान नैक पीयर टीम में शामिल चेयरमैन प्रो. टीवी कट्टीमनी (कुलपति, इंदिरा गांधी नेशनल ट्राइबल यूनिवर्सिटी आंध्र प्रदेश) के साथ प्रो.अपूर्बा रतन घोष (निदेशक, यूजीसी एकेडमिक स्टाफ कॉलेज, द यूनिवर्सिटी ऑफ बर्धवान, पश्चिम बंगाल), प्रो. दिनेश कुमार मेहता (एमएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी, हरियाणा), प्रो.मुरलीकृष्णा चालला (उस्मानिया यूनिवर्सिटी तेलंगाना), प्रो.चं द्रकांत बाविस्कर (स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाडा यूनिवर्सिटी महाराष्ट्र), प्रो. हेमंत शर्मा (प्रति कुलपति जीएनए यूनिवर्सिटी पंजाब) ने परिसर के डीएसडब्लू यानी अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं अनुशासन मंडल के सदस्यों से भी विचार-विमर्श किया। साथ ही टीम के कुछ सदस्यों ने अंत में अभिभावकों और एलुमनाई सेल यानी पूर्व विद्यार्थियों के संगठन के सदस्यों के साथ और अन्य सदस्यों ने प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों से अकादमिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों के संदर्भ में चर्चा की।
हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/सत्यवान/वीरेन्द्र