सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
रुद्रपुर (उधम सिंह नगर), 4 जुलाई (हि.स.)। रुद्रपुर के मटकोटा मोड़ पर एक कार खड़ी गाड़ी से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि
मौके पर ही कार सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक बुरी तरह घायल हो गया।
दिनेशपुर निवासी गोपाल मल्लिक और सोनू सरकार अपने एक साथी के संग बुधवार रात को एक बजे कार से रुद्रपुर से दिनेशपुर जा रहे थे। उसी दौरान मटकोटा मोड़ पर उनकी कार एक खड़ी गाड़ी से जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि गोपाल मल्लिक और सोनू सरकार की मौके पर ही मौत हो गया जबकि कार में सवार तीसरा युवक दीपक ढाली बुरी तरह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीओ निहारिका तोमर ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में शोक का माहौल है।
हिन्दुस्थान समाचार /विजय आहुजा
/दधिबल