पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया
नैनीताल, 24 सितंबर (हि.स.)। तल्लीताल थाना पुलिस ने थाना अध्यक्ष रमेश बोरा के नेतृत्व में मॉल रोड पर वाहनों का सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान गलत दिशा में तीव्र गति से वाहन चलाने के कारण वाहन चालक मोहम्मद असद पुत्र शेरशाह, निवासी नोएडा, उत्तर प्रदेश का वाहन संख्या यूपी16डीएस-3305 को मोटर यान अधिनियम की धारा 3/181/184/184 एफ/179(1)39/192/207 के तहत मौके से जब्त कर लिया गया।
इसके अलावा एक अन्य मामले में मनोज नेगी पुत्र दीवान सिंह नेगी निवासी डीएसबी परिसर को शराब के नशे में मदहोश होकर वाहन संख्या यूके04टीवी-6692 को बिना ड्राइविंग लाइसेंस और बिना आरसी के चलाते हुए इंडिया होटल के पास पकड़ा। इस मामले में भी वाहन को मौके बाद मोटर यान अधिनियम की धारा 3/181/196/192/190(2)/207 के तहत जब्त किया गया और आरोपित चालक मनोज सिंह नेगी को मेडिकल परीक्षण के बाद धारा 185/ के तहत गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लिया गया। पुलिस कार्रवाई में चीता मोबाइल अमित गहलौत भी शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी