गंगा नदी में डूबे दो किशोर, तलाश जारी
Sep 15, 2024, 12:42 IST
देहरादून, 15 सितंबर (हि.स.)। पौड़ी जनपद के कुनाऊ गांव के पास गंगा नदी में रविवार को दो किशोर बह गए। एसडीआरएफ टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है।
दरअसल, रविवार सुबह एसडीआरएफ को लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्रांतर्गत कुनाऊ गांव के पास गंगा नदी में दो युवकों के बहने की सूचना मिली। गंगा की तेजधार में बीस बीघा के निवासी दोनों किशोराें की पहचान ईशान बिजलवान्न (15) व दीपेश रावत (15) बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और संभावित स्थानों पर खोजबीन कर रही है।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण