दून में दो पैथोलॉजी कराए बंद, दो को थमाया नोटिस

 


देहरादून, 18 जुलाई (हि.स.)। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय जैन के निर्देश पर जनपद में संचालित पैथोलॉजी लैबों के औचक निरीक्षण किए गए। क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट सेक्शन की टीम ने सुपर मैक्स पैथ लैब, अल जाहरा चैरिटेबल लैब, डीएनए लैब और सिद्धी डायनोस्टिक का औचक निरीक्षण किया। टीम ने सभी लैबों से पंजीकरण प्रमाणपत्र, पैथोलॉजिस्ट, लैब टैक्नीशिन और ब्लड कलेक्शन सेंटर की जानकारी मांगी।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीईए) डॉ. सीएस रावत ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सुपर मैक्स पैथ लैब भुड्डी चौक बिना पंजीकरण के संचालित की जा रही थी। लैब में पैथोलॉजिस्ट उपस्थित नहीं था। इस कारण लैब को बंद कर दिया गया। अल जाहरा चैरिटेबल लैब बिना पंजीकरण और पैथोलॉजिस्ट एवं लैब टैक्नीशियन के संचलित की जा रही थी। इस कारण लैब को तत्काल बंद कराया गया।

डीएनए लैब लक्ष्मीपुर में माइक्रोबाइलॉजिस्ट उपस्थित नहीं पाया गया जबकि सिद्धी डायग्नोस्टिक सेंटर में पैथोलाजिस्ट और लैब टेक्नीशियन मौके पर नहीं पाए गए। डेंगू जांच की दरें बोर्ड पर चस्पा नहीं की गई थी। इन दोनों लैब संचालकों को नोटिस जारी किया गया है और तीन दिन के भीतर जवाब तलब किया गया है। वहीं विभूति हॉस्पिटल में भी डेंगू जांच दरें चस्पा करने की हिदायत दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / प्रभात मिश्रा