दो दिवसीय कार्यशाला, समन्वित विकास-नालेज नेटवर्क पर चर्चा
देहरादून, 05 मार्च (हि.स.)। डॉ. आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी के महानिदेशक वीपी पांडेय के निर्देश पर राज्य आपदा एवं पुनर्वास विभाग की ओर से पं. दीनदयाल वित्त संस्थान सुद्धोवाला में समन्वित विकास, हिमालयन नॉलेज नेटवर्क विषयक दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि रैमनमैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित चंडी प्रसाद भट्ट ने भारतीय मौसम विभाग के सेवानिवृत्त एडीजीएम डॉ. आनंद शर्मा की उपस्थिति में कार्यशाला का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने अपने अनुभवों को साझा किया। साथ ही प्रकृति से छेड़छाड़, वनों का अत्यधिक दोहन, जलवायु परिवर्तन विषय पर प्रकाश डाला।
विशिष्ट अतिथि डीआईजी राजकुमार नेगी ने समन्वित विकास, नालेज नेटवर्क पर महत्वपूर्ण चर्चा की। डॉ. पीयूष रोतेला ने भी महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की। विषय आधारित तकनीकी सत्र के साथ पैनल वार्ता भी हुई। कार्यक्रम निदेशक डॉ. ओमप्रकाश ने सभी का आभार जताया।
इस दौरान डॉ मंजू पांडेय, डॉ प्रियंका त्यागी, आनंद प्रसाद, आनंद सिंह लैड़ा, कुश बिष्ट आदि थे।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज