ज्वालापुर इंटर कॉलेज में दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन

 


हरिद्वार, 12 सितंबर (हि.स.)। पोषण माह के अंतर्गत ज्वालापुर इंटर कॉलेज में गुरुवार को दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी के.के. गुप्ता ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस मौके पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य पूनम राणा, ज्वालापुर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजीव कुमार और केंद्रीय संचार ब्यूरो देहरादून के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एन.एस. नयाल मौजूद रहे।

कार्यक्रम में छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी और लोक गायक सेठपाल की टोली ने राष्ट्रभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। महिला बाल विकास विभाग और आंगनवाड़ी द्वारा पोषण से संबंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। एनसीसी कैप्टन नरेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एनसीसी कैडेटों ने भी भाग लिया। इस दौरान चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला