दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

 


गोपेश्वर, 01 अक्टूबर (हि.स.)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के स्कूलों की दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को पुरस्कार वितरण के साथ ही संपन्न हो गई है।

समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि चमोली हाइड्रो पावर हाऊस के प्रबंधक वी राव ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

अंडर 19 की सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता में मुकेश कुमार प्रथम,दीपक गडिया द्वितीय, प्रकाश तृतीय रहे। जबकि दौ सौ मीटर दौड़ में दीपक प्रथम, कुलदीप द्वितीय, रविन्द्र तृतीय, चार सौ मीटर में हिमांशु प्रथम, प्रमोद द्वितीय, कमलेश तृतीय, आठ सौ मीटर में महेंद्र प्रथम, हिमांशु द्वितीय, आदित्य तृतीय रहे।

इसी प्रकार 15 सौ मीटर की दौड़ में सौरभ प्रथम, प्रदीप द्वितीय, राहुल तृतीय, तीन हजार मीटर में प्रदीप प्रथम, मनीष द्वितीय स्थान पर रहा। अंडर 14 चक्का फैक में सुरेन्द्र प्रथम, भरत द्वितीय, लोकपाल तृतीय, लम्बीकूद में अनिल प्रथम, संजय द्वितीय, गौरम मिश्रा तृतीय, भाला फेंक में महेश प्रथम, पंकज द्वितीय, राकेश तृतीय स्थान पर रहे।

बालिका वर्ग की चक्का फेंक में रोशनी प्रथम, मालती द्वितीय, पल्वी तृतीय रही। अंडर 17 बालक वर्ग की सौ मीटर दौड़ में हिमांशु प्रथम, नीरज द्वितीय, अमित तृतीय रहे जबकि इसी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में भारती मिश्रा प्रथम, भावना द्वितीय, भावना तृतीय स्थान पर रही।

दौ सौ मीटर बालक वर्ग में हिमांशु प्रथम, दया सिन्धु द्वितीय, सचिन तृतीय, गोला फेंक बालक वर्ग में राहुल प्रथम, सुमित द्वितीय, विशाल तृतीय, बालिका वर्ग में किरन प्रथम, प्रिया द्वितीय, शीला तृतीय रही।

बालक वर्ग की लम्बी में मुकेश प्रथम, नीकी द्वितीय, कुलदीप तृतीय, बालिका वर्ग में वैष्णवी तिवारी प्रथम, रजनी दानू द्वितीय स्थान पर रही। इस मौके पर प्रधानाचार्य एमआर घुनियाल, रघुवीर खत्री, उमेश थपलियाल, कलम बिष्ट, भुवन जुयाल आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल