ललित मोहन को स्टॉफ आफिसर, मुख्य सचिव की मिली जिम्मेदारी

 


देहरादून, 01 फरवरी (हि.स.)। भारतीय प्रशासनिक सेवा के ललित मोहन रयाल अपर सचिव मुख्यमंत्री, कार्मिक एवं सतर्कता विभाग के वर्तमान दायित्व के साथ स्टॉफ आफिसर, मुख्य सचिव, उत्तराखंड शासन की जिम्मेदारी दी गई है।

सचिव शैलेश बगोली की ओर से जारी स्थानान्तरण आदेश में कहा गया है कि नवीन पदभार अविलम्ब ग्रहण करते हुए द्विषयक सूचना कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-01 को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

/रामानुज