नौकुचियाताल में 14 अप्रैल को आयोजित होगी ट्रायथलॉन प्रतियोगिता

 


नैनीताल, 18 मार्च (हि.स.)। नगर की दौड़ एवं संबंधित खेलों को समर्पित संस्था ‘रन टु लिव’ के तत्वावधान में आगामी 14 अप्रैल को नैनीताल जनपद के नौकुचियाताल में ट्रायथलॉन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के राष्ट्रीय स्तर के एवं सेना के कई खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। 31 मार्च तक प्रतिभागी पंजीकरण करा सकते हैं। देश की राष्ट्रीय ट्रायथलॉन टीम के खिलाड़ियों के भी प्रतियोगिता में भाग लेने की संभावना है।

प्रतियोगिता के आयोजक रन टु लिव संस्था के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी ने बताया कि नैनी झील में तैराकी प्रतिबंधित होने के कारण दूसरी ट्रायथलॉन प्रतियोगिता का आयोजन नौकुचियाताल में किया जाएगा। ट्रायथलॉन के लिए आयोजक संस्था ने पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। 31 मार्च तक प्रतिभागी पंजीकरण करा सकेंगे। एकल वर्ग में एक हजार व टीम वर्ग में 1500 रुपये शुल्क रखा गया है। प्रतियोगिता के दोनों वर्गों में पहला स्थान पाने वाले प्रतिभागी को 10 हजार, दूसरे को 7 हजार व तीसरा स्थान पाने वाले प्रतिभागी को 5 हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। अब तक 8 प्रतिभागी व्यक्तिगत एवं 4 टीमों ने पंजीकरण करा लिया है।

संस्था के युवा संयोजक सागर देवराड़ी ने बताया कि कुमाऊं मंडल विकास निगम, जीडी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल एवं बाइक स्टेशन हल्द्वानी के सहयोग से आयोजित होने वाली ट्रायथलॉन में एकल व टीम स्पर्धा के दो वर्गों में प्रतिभाग किया जा सकता है। एकल वर्ग में प्रतिभागी को 500 मीटर तैराकी, 20 किमी साइकिल दौड़ व 10 किमी दौड़ पूरी करनी होगी। टीम वर्ग में अलग-अलग गतिविधियों को तीन प्रतिभागी दौड़, साइकिल दौड़ व तैराकी की तीनों गतिविधियों को अलग-अलग पूरा करेंगे। यानी एक प्रतिभागी दौड़ेगा, दूसरा साइकिल दौड़ाएगा व तीसरा तैराकी करेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/वीरेन्द्र