गंगोत्री मार्ग पर गिरा पेड़, एसडीआरएफ ने खोला रास्ता
Sep 15, 2024, 12:53 IST
देहरादून, 15 सितंबर (हि.स.)। उत्तरकाशी जनपद के गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर टेखला के समीप रविवार को एक पेड़ टूटकर गिर पड़ा, इससे मार्ग अवरुद्ध हो गया। एसडीआरएफ टीम ने तत्परता से पेड़ को सड़क से हटाकर आवागमन सुचारू किया।
दरसअल, रविवार को एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर टेखला नामक स्थान पर एक पेड़ सड़क पर गिरने से रास्ता बाधित हो गया है। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एसडीआरएफ टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सड़क पर गिरे पेड़ को काटकर हटा कर मार्ग पर यातायात सुचारु कराया।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण