मूसलाधार बारिश में पेड़ गिरा, दुकान क्षतिग्रस्त, बिजली-पानी की आपूर्ति बाधित

 


नैनीताल, 1 जुलाई (हि.स.)। सरोवरनगरी नैनीताल में रविवार रात से हुई बारिश के दौरान मध्य रात्रि के बाद एक विशाल पेड़ गिर गया। इससे एक दुकान क्षतिग्रस्त हो गयी। साथ ही बिजली और पानी की आपूर्ति भी बाधित हो गयी।

मॉल रोड पर होटल लेक व्यू के पास रात करीब एक बजे बांज की तिलोंज प्रजाति का एक विशाल वृक्ष गिर गया। इससे दुकान क्षतिग्रस्त हो गयी। वृक्ष के गिरने से बिजली की लाइन के तार भी आपस में उलझ गये। मॉल रोड के दूसरी ओर के एक वृक्ष पर अटकने के कारण बिजली की लाइन और अन्य कोई दुर्घटना होते-होते बच गयी। रात से ही विद्युत आपूर्ति और इस कारण पेयजल की आपूर्ति भी बाधित हो गयी। अपराह्न में विद्युत विभाग ने वन निगम की अनुमति लेकर पेड़ को हटाने का कार्य प्रारंभ किया। इसके बाद शाम तक विद्युत और पेयजल की आपूर्ति सुचारू होने की उम्मीद है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/चंद्र प्रकाश