महिलाओं और बच्चों से संबंधित योजनाओं पर विशेष जोर, चंबा में पंचायती राज प्रशिक्षण शुरू

 


नई टिहरी, 22 सितंबर (हि.स.)। ब्लॉक चंबा के सभागार में रविवार को पंचायती राज विभाग और तत्व फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम पंचायत, स्वास्थ्य समिति अध्यक्षों और स्वयं सहायता समूहों की वरिष्ठ महिलाओं के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य अक्टूबर में होने वाली ग्राम सभाओं में पंचायत विकास योजना तैयार करने से पहले महिलाओं और बच्चों से संबंधित योजनाओं को प्राथमिकता देना है। प्रशिक्षण में ग्राम सभा में महिला सभा और बाल सभा आयोजित करने की जानकारी दी गई।

इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी चंबा, राजेश थापली, वीडीओ पंकज उनियाल, शिवशंकर भट्ट, रश्मि बडोनी, राकेश पयाल, अंजना राणा, विजय लक्ष्मी, गुड्डी रावत, संजय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप डबराल