महिलाओं को दिया गया साबुन बनाने का प्रशिक्षण

 








देहरादून, 27 जून (हि.स.)। अभ्युदय द होरिजन सोसायटी ने माजरी ग्रांट डोईवाला में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के साथ मिलकर महिलाओं को साबुन बनाने का प्रशिक्षण दिया। यह प्रशिक्षण खादी बोर्ड की ही उद्यमी सुनीता द्वारा दिया गया।

सुनीता ने खादी ग्रामोद्योग से ही पीएमईजीपी योजना के तहत आवेदन भर कर लाभ लिया और स्वयं का साबुन बनाने का कार्य प्रारंभ किया है। यह महिलाएं इस ट्रेनिंग के बाद खादी ग्रामोद्योग से ही योजना का लाभ लेकर अपना कार्य प्रारंभ करना चाहती हैं।

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी डॉ. अलका पांडे ने बताया कि प्रशिक्षण में ही महिलाओं को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई, ताकि वे इस प्रशिक्षण के बाद जब अपना स्वरोजगार शुरू करें तो विभाग उनका सहयोग कर उनको लाभान्वित कर सके।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/सत्यवान/वीरेन्द्र