छात्र-छात्राओं को बेहतर करियर बनाने में मददगार साबित होंगे प्रशिक्षण शिविर
— डीएवी पीजी कॉलेज में चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न
— नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एकेडमी सफल प्रतिभागियों को देगा प्रमाण-पत्र
देहरादून, 08 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड सरकार के एनएसई गौरव योजना के तहत डीएवी पीजी कॉलेज में गुरुवार को चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया। अंतिम सत्र में छात्र-छात्राओं की आनलाइन परीक्षा हुई। सभी सफल प्रतिभागियों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एकेडमी की ओर से प्रमाण—पत्र प्रदान किया जाएगा।
कॉलेज की एंटरप्रेंयोरशिप एवं इनोवेशन समिति के संयोजक प्रो. वीबी चौरसिया ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में बैंकिंग, वित्त, सीक्योरिटीज तथा बीमा क्षेत्र से संबंधित कौशल का विकास कर उन्हें स्वरोजगार अथवा रोजगार के लिए तैयार करना है। मुख्य ट्रेनर डॉ. नृपेंद्र शर्मा ने छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया।
प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार ने कहा कि कॉलेज के छात्र-छात्राओं को बेहतर करियर बनाने में इस प्रकार के कार्यक्रम मददगार साबित होंगे। साथ ही छात्र प्रशिक्षण शिविर का फायदा उठाकर करियर में अपनी नई संभावनाएं खोजेंगे। समापन सत्र में सह संयोजक डॉ. रवि शरण दीक्षित, डॉ. रीना उनियाल तिवारी, डॉ. अर्चना पाल, प्रो. शिखा नागलिया आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / प्रभात मिश्रा