टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे पर स्वांला के पास मलबा आने से आवाजाही तीन घंटे रही ठप

 




चम्पावत, 05 जुलाई (हि.स.)। जनपद में भारी बारिश के चलते टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चम्पावत से 22 किलोमीटर दूर स्वांला में मलबा आने से आवाजाही तीन घंटे ठप रही। शुक्रवार तड़के तीन बजे से बंद सड़क छह बजे बाद खुल सकी। यह जानकारी आपदा प्रबंधन विभाग ने दी है।

विभाग के अनुसार जेसीबी से मलबा हटाकर सड़क को आवाजाही के लिए खुलवाया गया। हालांकि मलबा हटाए जाने के बावजूद स्वांला क्षेत्र में पत्थरों के गिरने से खतरा बना हुआ है। उधर मलबा आने से जिले की 11 अन्य सड़कें भी बंद हैं।

बीते 24 घंटे में चम्पावत जिले के चम्पावत में 55 मिलीमीटर, लोहाघाट में 10.50 मिलीमीटर, पाटी में 10 मिलीमीटर व टनकपुर-बनबसा में 11 मिलीमीटर बारिश हुई। बारिश का आकड़ा सुबह 8 बजे तक का है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/सत्यवान/वीरेन्द्र