पर्यटन मंत्री महाराज ने बाबा केदार धाम में नवाया शीश, देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की

 


केदारनाथ/देहरादून, 14 मई (हि.स.)। पर्यटन, धर्मस्व सिंचाई व लोक निर्माण मंत्री उत्तराखंड सतपाल महाराज और पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत महाराज ने मंगलवार को भगवान केदारनाथ के दर्शन किए और देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।

पर्यटन मंत्री ने केदारनाथ पुनर्निमाण कार्यों और केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा तीर्थयात्रियों के सुझावों को भी सुना। पर्यटन मंत्री हेलीकाप्टर से सपरिवार केदारनाथ धाम पहुंचे। हैलीपैड पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) तथा केदार सभा ने उनका स्वागत किया। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि मंदिर में दर्शन के बाद कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने उन्हें भगवान केदारनाथ का प्रसाद, रुद्राक्ष माला भेंट की।

केदारनाथ दर्शन के पश्चात कैबिनेट मंत्री श्रीबदरीनाथ धाम के लिए निकले। इस दौरान बीकेटीसी सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, पुजारी शिवशंकर लिंग, धर्माचार्य ओंकार शुक्ला, वेदपाठी यशोधर मैडाणी, स्वयंबर सेमवाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, प्रदीप सेमवाल, अरविंद शुक्ला, प्रकाश पुरोहित, कुलदीप धर्म्वाण, प्रबल चौहान आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज