उद्योगपतियों को लाभ दिलाने के लिए भाजपा जनता पर महंगाई का बोझ लाद रही है: ज्योति रौतेला
Feb 20, 2024, 15:07 IST
देहरादून, 20 फरवरी (हि.स.)। कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि भाजपा उद्योगपतियों को लाभान्वित कराने के लिए आम जनता पर महंगाई का बोझ लाद रही है। जनता से भाजपा को कोई लेना देना नहीं है।
कांग्रेस भवन में मंगलवार को मीडिया से बातचीत में रौतेला ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि आज बढ़ती महंगाई से आम आदमी परेशान हो चुका है। केंद्र सरकार जिस तरह से महंगाई का अतिरिक्त बोझ जनता पर थोपने का काम कर रही है, उसका परिणाम भाजपा को 2024 के लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।साथ ही कहा कि हम जन-जन तक पहुंच कर भजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाकर जनता को जागरूक करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज