उफनाती नदी में बहे तीन युवक
- स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए नदी में डूबते एक युवक की बचाई जान
देहरादून, 21 अगस्त (हि.स.)। नैनीताल व देहरादून में बुधवार को उफनाती नदी के तेज बहाव में तीन युवक बह गए। हालांकि स्थानीय लोगों ने एक युवक को बचा लिया।
एसडीआरएफ टीम के उप निरीक्षक मनोज रावत ने बताया कि आपदा कंट्रोल रूम नैनीताल से सूचना मिली कि कोटा बाग के पास एक व्यक्ति नदी में बह गया है। रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने सर्च अभियान चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ टीम ने नदी में बहे व्यक्ति का शव बरामद किया और बाहर निकालकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मृतक की पहचान मनीष सती (29) पुत्र विपिन चंद निवासी ग्राम क्यारी रामनगर के रूप में हुई।
इसके अतिरिक्त एसडीआरएफ कंट्रोल रूम देहरादून को सूचना मिली कि पुरुकुल गांव के निकट एक नदी में दो लड़के डूब गए हैं। सूचना मिलते ही तत्काल सहस्त्रधारा पोस्ट से हेड कांस्टेबल सुशील कुमार के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएस के मौके पर पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए एक युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। हालांकि दूसरे लड़के का कोई अता-पता नहीं चल पाया। एसडीआरएफ टीम ने नदी में सर्च अभियान चलाया, लेकिन कई घंटे के बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चला। हालांकि एसडीआरएफ युवक की तलाश में जुटी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / दधिबल यादव