चोरी के उपकरणों समेत तीन चोर दबोचे

 




हरिद्वार, 05 मार्च (हि.स.)। नगर कोतवाली अंतर्गत हरकी पैड़ी चौकी पुलिस टीम ने तीन आरोपितों को चोरी के उपकरणों समेत गिरफ्तार किया है।

चेकिंग के दौरान हरकी पैड़ी स्थित शिवपुल के नीचे से गिरफ्तार किए गए आरोपितों में जितेन्द पुत्र महिपाल निवासी आगापुर थाना सिविल लाइन जिला रामपुर उत्तर प्रदेश, विशाल पुत्र सतेन्द्र निवासी झुग्गी झोपड़ी चण्डी घाट व रोहित कुमार मेहता पुत्र रामबाबू मेहता निवासी कैरवासा थाना पतौना जिला मधुवनी बिहार के कब्जे से ब्लेड कटर बरामद किए गए हैं।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज