यात्रियों का मोबाइल चोरी करने की आरोपित दो महिला सहित तीन गिरफ्तार

 




हरिद्वार, 02 फरवरी (हि.स.)। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के मोबाइल चोरी करते दो महिलाओं सहित तीन आरोपितों को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक रविन्द्र रंघडा निवासी- लुधियाना, पंजाब ने अपने मोबाइल फोन चोरी होने के संबन्ध में जीआरपी थाना हरिद्वार को लिखित तहरीर दी। चोरी की घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चैक करते हुए तीन आरोपितों राजकुमार पुत्र गोकल निवासी- चीला रेंज, जिला- पौड़ी गढ़वाल, खुशबू पत्नी सागर कुमार निवासी- जगनपुर भूरा कंडेला कैराना रोड शामली, यूपी व शिवानी पत्नी सोनू नि.- शिवपुरम पनियाला रोड आजाद नगर, रुड़की को ज्वालापुर स्थित जमालपुर से गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से चोरी का मोबाइल बरामद कर पुलिस ने तीनों आरोपितों का चालान कर दिया गया है।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज