लाखों रुपए की स्मैक के साथ तीन नशा तस्कर गिरफ्तार
हरिद्वार, 28 नवंबर (हि.स.)। नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत की जा रही सघन चेकिंग के दौरान जनपद में अलग-अलग स्थान पर पुलिस ने तीन नशा तस्कर गिरफ्तार किए हैं। इनके पास से बड़ी मात्रा में लाखों रुपए कीमत की स्मैक बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के वाचक विपिन पाठक के अनुसार बहादराबाद पुलिस चेकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान थाना क्षेत्र के रोहालकी-अहमदपुर ग्रंट मार्ग पर एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया। आरोपित के पास से तलाशी लेने पर 7.15 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम जानआलम पुत्र मुस्तकीम पता ग्राम एकड़ खुर्द थाना पथरी जिला हरिद्वार बताया।
इसी क्रम में रुड़की कोतवाली पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान ढंडेरा फाटक से आगे इंडियन ऑयल पेट्रोलज पंप के पास से दाे नशा तस्करों मोईन व जुनैद को क्रमशः 33 ग्राम व 29 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा। तीनों आरोपितों के पास से करीब 70 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।
बहादराबाद पुलिस ने जान आलम पुत्र मुस्तकीम तथा रुड़की कोतवाली पुलिस ने जुनैद पुत्र मुज़म्मिल व मोईन पुत्र सलीम दोनों निवासी मिर्जापुर मुस्तफाबाद बहादराबाद हरिद्वार का चालान कर तीनों को जेल भेज दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला