मसूरी : खाई में गिरी कार, तीन की मौत
Apr 29, 2024, 14:22 IST
देहरादून, 29 अप्रैल (हि.स.)। मसूरी के हाथीपांव रोड पर हरियाणा नंबर की एक कार पांच सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कार सवार तीनों लोगों की मौत हो गई है। यह जानकारी देते हुए एसडीआरएफ के प्रमुख ने बताया कि हरियाणा नंबर की एक कार पांच सौ मीटर गहरी खाई में गिरने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर सहस्रधारा पोस्ट से एसआई लक्ष्मी रावत की टीम घटनास्थल पर पहुंची और कार के खाई में गिरने से कारसवार तीन लोगों की मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने घटना स्थल पर रोप की सहायता से खाई में उतर कर दो शवों को निकाला, जबकि तीसरे व्यक्ति का शव स्थानीय ग्रामीणों ने निकाल लिया था। खबर लिखे जाने तक मरने वालों की पहचान नहीं हो सकी थी।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/सुनील