देवाल में पंचायत प्रतिनिधियों व कर्मियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
गोपेश्वर, 19 जनवरी (हि.स.)। चमोली जिले के देवाल ब्लाॅक मुख्यालय पर राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत पंचायत प्रतिनिधियों और कर्मियों का तीन दिवसीय पंचायत विकास योजना एवं थीम आधारित नियोजन विषय पर शुक्रवार से प्रशिक्षण शुरू हो गया है। प्रशिक्षण केयर इन नीड़ वेलफेयर सोसायटी की ओर से दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए क्षेत्र प्रमुख डॉ. दर्शन दानू ने कहा कि प्रशिक्षण से विकास कार्यों में सफलता और ज्ञान बढ़ता है। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण विकास को भी आगे बढ़ाने में सहयोग मिलेगा।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर गिरीश नौटियाल ने बताया कि प्रतिभागियों के साथ स्थाई विकास के 17 लक्ष्यों पर चर्चा की जायेगी, ताकि ग्रामीण विकास के लिए पंच वर्षीय योजना ग्रामीणों के साथ मिलकर तैयार की जा सकी। उन्होंने पंचायत में कार्यों की जिम्मेदारी एवं अधिकारों का विभिन्न स्तर पर नियोजन में लोगों की भागेदारी, पारदर्शिता, योजनाओं का क्रियान्वयन महिलाओं एवं कमजोर वर्गों के प्रतिनिधीत्व के महत्व पर भी जानकारी दी।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/वीरेन्द्र