नवनिर्मित कुबेर मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू

 


गोपेश्वर, 12 जनवरी (हि.स.)। देवताओं के खजांची एवं धन के देवता कुबेर के शीतकालीन प्रवास पांडुकेश्वर स्थित नव निर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवसीय कार्यक्रम शुक्रवार को जल कलश यात्रा तथा शुद्धिकरण हवन के साथ शुरू हो गया है। 15 जनवरी मकर संक्रांति के दिन भगवान कुबेर नए मंदिर में विराजमान हो जायेंगे।

शुक्रवार को आचार्य पंडितों के साथ पांडुकेश्वर महिला मंगल दल ने अलकनंदा तट से योग बदरी पांडुकेश्वर तथा कुबेर मंदिर तक जल कलश यात्रा निकाली। उसके पश्चात शुद्धिकरण हवन यज्ञ शुरू हो गया तथा मकर संक्रांति तक पूजा अर्चना चलती रहेगी। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) उपाध्यक्ष किशोर पंवार लगातार तीन दिन तक पूजा में बैठे रहेंगे। बदरीनाथ धाम के पूर्व धर्माधिकारी आचार्य भुवन चंद्र उनियाल सहित दीपक शास्त्री, पुजारी परमेश्वर डिमरी पूजा-अर्चना हवन एवं प्राण प्रतिष्ठा संपन्न करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/वीरेन्द्र