युवती का अपहरण और फिरौती मामले में तीन गिरफ्तार
हरिद्वार, 15 अगस्त (हि.स.)।युवती का अपहरण कर परिजनों से फिरौती मांगने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर युवती को सकुशल बरामद कर लिया है।
एसपी देहात स्वप्निल किशोर के मुताबिक सीताराम पुत्र सत्यपाल ग्राम सफरपुर थाना गंगनहर रुडकी ने पुलिस को तहरीर देकर अपनी पुत्री तन्नु उम्र 18 वर्ष की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस टीम का गठन कर गुमशुदा के तलाश हेतु चलाये अभियान में ज्ञात हुआ कि गुमशुदा को अब्दुल दईम उर्फ सद्दाम विवाह करने के उद्देश्य से अपहरण कर ले गया है।
युवती की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने आरोपी अब्दुल दईम उर्फ सद्दाम को मंगलौर बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दईम ने बताया कि वह सफरपुर गांव की लड़की को अपने साथ भगा ले गया था, मेरा दोस्त नईम लगातार व्हाट्सएप्प कॉल के माध्यम से टच में था, नईम ने लड़की के परिजनों से लड़की वापस करवाने की एवज में फिरौती की डिमांड की और वह देने को तैयार भी हो गए।
दईम ने लड़की को अपने गांव के युवक दानिश के किराये के नोएडा स्थित फ्लैट में रखा था। पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर नईम को हिरासत में ले लिया।नईम की निशानदेही पर पुलिस टीम ने अपर्हता को सैक्टर 142 गौतमबुध्दनगर नोएडा में एक बिल्डिंग से बरामद कर अन्य आरोपित दानिश को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने तीनों आरोपितों का का चालान कर दिया है।
गिरफ्तार आरोपितों में अब्दुल दईम उर्फ सद्दाम पुत्र सराफत अली निवासी खाताखेड़ी थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार, नईम पुत्र लियाकत निवासी ग्राम सफरपुर थाना कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार व दानिश पुत्र गालिब निवासी खाताखेड़ी थाना झबरेड़ा, हरिद्वार शामिल हैं।
Gmail
Share
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / कमलेश्वर शरण